अपनी एक्ट्रेसेस के हाथों पर थूक देते है आमिर खान, पढ़े क्यों…

0
ऐ दिल है मुश्किल

हाल ही में MAMI फिल्म फेस्टिवल में सुपरस्टार आमिर खान ने किया खुलासा की क्यों वो एक्ट्रेसेस के हाथों पर थूक दिया करते थे। दरअसल MAMI फिल्म फेस्टिवल में 1992 में आई फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ का रियुनियन हुआ। जहां आमिर अपनी 25 साल पुरानी को-स्टार आयशा जुल्का के साथ सभी टीम मेंबर्स के साथ मौजूद रहे।

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान ने बिहार को दिया 25 लाख रुपए का चेक

फेस्टिवल में आयशा ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया, ‘आमिर बहुत प्रैंक करते थे। वे हमें कहते थे कि ‘मैं हाथ की लकीरें पढ़ना जानता हूं। और जैसे ही हम हाथ आगे करते वे उस पर थूक देते।’

इसे भी पढ़िए :  अक्षय और सलमान को पछाड़कर शाहरूख बने सबसे अमीर हीरो, फोर्ब्स में खुलासा

आमिर मुस्कराते हुए बोले, ‘ये तो मैं अपनी एक्ट्रेसेस के गुड लक के लिए करता था और आज भी करता हूं। जितनी को-स्टार्स के हाथ पर मैंने थूका है वे सब हिट हुई हैं।’

आमिर ने आगे कहा, 25 साल से मेरे प्रैंक करने के तरीके नहीं बदले। हालांकि, मैं कोशिश करता हूं कि ज्यादा लोगों को न पता चल पाए। वहीं कार्यक्रम में पूजा बेदी भी मौजूद थी, और इस बात पर वह बोली मैं अपनी बेटी आलिया से कहूंगी की आमिर अंकल से जाकर मिलो वो तुम्हारे हाथ पर थूकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  झारखंड के बाद अब यूपी में 'एमएस धोनी' हुई टैक्स फ्री