बचपन में खुद को कबाड़ी समझती थी अनुष्का

0
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अपने प्रोडक्शन हाउस की आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी‘ में एक भूत के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि बचपन में खुद को कबाड़ इकट्ठा करने वाली समझती थीं, क्योंकि उन्हें रैपर जमा करने का बहुत शौक था। एक चैट शो में अनुष्का ने अपनी बचपन के बारे में बात करते हुए यह खुलासा किया। वह ‘फिल्लौरी’ के प्रमोशन के लिए अपने को-ऐक्टर दिलजीत दोसांज के साथ वहां पहुंचीं थीं।

इसे भी पढ़िए :  शाहरुख-अनुष्का की आगामी फिल्म 'द रिंग' की पहली 5 तस्वीरें यहां देखिए

शो की होस्ट ने जब अनुष्का से पूछा कि सुना है कि जब आप छोटी थीं, तो चॉकलेट के रैपर इकट्ठा करती थीं? इस पर अनुष्का ने बताया, ‘हां, और इसके लिए मेरी मम्मी मुझे बहुत मारती भी थीं।’ उन्होंने कहा कि वह रास्ते में चॉकलेट के रैपर इकट्ठा करते हुए स्कूल से घर आते हुए करती थीं। अनुष्का ने बताया, ‘मेरा स्कूल हमारे घर के पास ही था, इसलिए सड़क पर जाते वक्त रास्ते में जहां कहीं भी मुझे कोई रैपर दिखते थे, मैं उन्हें उठा लेती थी। यहां तक मैं चॉकलेट के रैपर भी उठा लेती थी। मुझे लगता था कि मैं कबाड़ जमा करने वाली हूं।

इसे भी पढ़िए :  30 प्रतियोगीयों को हरा कर मिस इंडिया 2017 बनीं हरियाणा की मानुषी छिल्लर

बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse