अपने प्रोडक्शन हाउस की आने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी‘ में एक भूत के किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि बचपन में खुद को कबाड़ इकट्ठा करने वाली समझती थीं, क्योंकि उन्हें रैपर जमा करने का बहुत शौक था। एक चैट शो में अनुष्का ने अपनी बचपन के बारे में बात करते हुए यह खुलासा किया। वह ‘फिल्लौरी’ के प्रमोशन के लिए अपने को-ऐक्टर दिलजीत दोसांज के साथ वहां पहुंचीं थीं।
शो की होस्ट ने जब अनुष्का से पूछा कि सुना है कि जब आप छोटी थीं, तो चॉकलेट के रैपर इकट्ठा करती थीं? इस पर अनुष्का ने बताया, ‘हां, और इसके लिए मेरी मम्मी मुझे बहुत मारती भी थीं।’ उन्होंने कहा कि वह रास्ते में चॉकलेट के रैपर इकट्ठा करते हुए स्कूल से घर आते हुए करती थीं। अनुष्का ने बताया, ‘मेरा स्कूल हमारे घर के पास ही था, इसलिए सड़क पर जाते वक्त रास्ते में जहां कहीं भी मुझे कोई रैपर दिखते थे, मैं उन्हें उठा लेती थी। यहां तक मैं चॉकलेट के रैपर भी उठा लेती थी। मुझे लगता था कि मैं कबाड़ जमा करने वाली हूं।
बाकी की खबर पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करे –