डोपिंग विवाद के चलते रूस की वेटलिफ्टर टीम पर भी लगा बैन

0
The Russian national flag (R) and the Olympic flag are seen during the closing ceremony for the 2014 Sochi Winter Olympics, Russia, February 23, 2014. REUTERS/Jim Young/File Photo - RTX2E5JG

डोपिंग विवाद के चलते अब रूस के खिलाड़ी अपना जौहर 5 अगस्त को ब्राजील के रियो डे जेनेरियो में आयोजित होने वाले ओलंपिक गेम में नहीं दिखा पाएंगे। दरअसल, हाल ही खबर आई है कि रूस की वेटलिफ्टर टीम को रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने पर बैन कर दिया गया है। वेटलिफ्टर संघ का कहना है कि वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी की जांच में रूस के 10 खिलाड़ियों के नाम पॉजेटिव आए हैं, जिसके चलने ओलंपिक में जाने पर पाबंदी लगाई गई है।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए रियो में मैदान पर उतरते ही लिएंडर पेस बनाएंगे कैसा रिकॉर्ड

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोपिंग में खिलाड़ियों की मदद वहां की सरकार कर रही है। वहीं वेटलिफ्टर संघ का कहना है कि डोपिंग जैसे विवादों से बचने और खेल को पाक बनाए रखने के लिए रूसी खिलाड़ियों पर बैन लगाया गया है।

गौरतलब है कि रूसी वेटलिफ्टर्स पर बैन से पहले ही 111 खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक में भाग लेने से बैन किया जा चुका है। लिहाजा अब इस फेहरिस्त में कुछ और खिलाड़ियों पर भी बैन लगाया जाना मुनासिब है। क्योंकि रूस के कौन से खिलाड़ी रियो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे, ये तय करने की जिम्मेदारी विभिन्न खेलों से जुड़े संघों लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी को खाना खिलाने के लिए दलित परिवार को लेना पड़ा उधार

दूसरी ओर रूस के खेल मंत्री का कहना है कि रियो के लिए चुने गए कुल 387 खिलाड़ियों में 272 को हिस्सा लेने के लिए मंजूरी दे दी गई है। रूस के कितने खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा लेंगे और कितनों पर बैन होगा इसका फैसला आज यानी शनिवार को आने की संभावना है। फिलहाल बॉक्सिंग, गोल्फ, जिम्नास्टिक, हैंडबॉल और ताइक्वांडो संघों को भी खिलाड़ियों पर फैसला लेना है।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी से कहा, दो सप्ताह के अंदर चिंदबरम के खिलाफ सबूत दो