तमिलनाडु को एक और झटका ! जयललिता के करीबी और सलाहकार चो. रामास्वामी का निधन

0
जयललिता

सोमवार रात 11.30 बजे जब चेन्नई के अपोलो अस्पताल ने सीएम जयललिता के निधन की पुष्टि की तो मानों तमिलनाडु के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। लोग सदमें में डूब गए, चारों ओर आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अम्मा के निधन ने लोगों को अंदर तक आहत कर दिया। अभी सूबे की जनता इस दुख की घड़ी से उबर भी नहीं पाई थी कि तमिलनाडु की सियायत में अहम भूमिका निभाने वाले और अम्मा के करीबी सलाहकार चो. रामास्वामी का भी निधन हो गया।

इसे भी पढ़िए :  डीएमके चीफ एम करुणानिधि की तबीयत बिगड़ी, कावेरी अस्पताल में कराया गया भर्ती

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के दो दिन बाद ही मशहूर एक्टर, एडिटर, राजनीतिक विश्लेषक और जयललिता के करीबी व सलाहकार माने जानें वाले चो रामास्वामी का बुधवार सुबह निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे और चेन्नई के उसी अपोलो अस्पताल में भर्ती थे जहां जयललिता एडमिट थीं। बीमारी के कारण रामास्वामी का लंबे समय से यहां अस्पताल इलाज चल रहा था। अस्पताल के मुताबिक, उन्होंने बुधवार सुबह 4:15 पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा व बेटी है।

इसे भी पढ़िए :  तेजस्वी का बड़ा आरोप - भाई की कंपनियों के जरिये काला धन सफेद करते हैं सुशील मोदी

अगस्त 2015 के दौरान जब रामास्वामी अपोलो अस्पताल में भर्ती थे, तो जयललिता उनसे मिलने आई थीं। इस दौरान जयललिता ने कहा था कि उन्हें जल्द ही ठीक होना पड़ेगा क्योंकि उन्हें हमेशा ही एक दोस्त दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में उनकी जरूरत है। रामास्वामी कुछ दिन के लिए डिसचार्ज तो किए गए, लेकिन कुछ समय बाद फिर से अपोलो में एडमिट होना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  14 नवंबर तक धड़ले से इन जगहों पर करें हजार और 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल