तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के बारे में हार्वर्ड विश्वविद्यालय की एक छात्रा द्वारा सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर मंगलवार को की गई एक पोस्ट को अब तक 32,000 से ज़्यादा बार शेयर किया जा चुका है, क्योंकि इसमें दो ऐसी घटनाओं का ज़िक्र है, जिनकी बदौलत जयललिता उस ऊंचाई तक पहुंच पाईं, जहां वह अपने अंत समय में थीं…
68-वर्षीय जयललिता को मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ चेन्नई के मरीना बीच पर उन्हीं के राजनैतिक गुरु एमजी रामचंद्रन के स्मारक के पास दफनाया गया था… गौरतलब है कि जयललिता ने एमजीआर के साथ बहुत-सी फिल्मों में काम किया, और उन्हीं को जयललिता को राजनीति में लाने का श्रेय दिया जाता है… देश की सर्वाधिक शक्तिशाली राजनेताओं में शुमार की जाने वाली जयललिता को मंगलवार को लाखों समर्थकों ने अश्रुपूरित नेत्रों से अंतिम विदाई दी थी…
चारण्य कन्नन का यह पोस्ट जयललिता के जीवन के उस हिस्से के बारे में है, जिसे लोग कम जानते हैं… इसमें बताया गया है कि कैसे एमजीआर के फिल्म के सेट पर पहुंचते ही सारा क्रू सम्मान में खड़ा हो जाता था, लेकिन एक 16 साल की लड़की अपनी किताब पढ़ती बैठी रहती थी… चारण्य कन्नन के मुताबिक उस लड़की जयललिता का यही ‘साहस’ उसके राजनैतिक करियर की पहचान बना रहा…