चांदी की चमक हुई फीकी, 150 रुपए गिर गए दाम

0
चांदी

वैश्विक बाजार में कमजोर रूख के बीच चांदी वायदा भाव आज 150 रुपए गिरकर 41555 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर मई में आपूर्ति के लिए दो लॉट के कारोबार में चांदी वायदा भाव 150 रुपए यानी 0.36 प्रतिशत गिरकर 41555 रुपए प्रति किलोग्राम रहा।इसी प्रकार मार्च में आपूर्ति के लिए 1398 लॉट के कारोबार में यह भाव 102 रुपए गिरकर 40920 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिंगापुर में चांदी के भाव में 0.16 प्रतिशत की कमी आई और यह 16.69 डॉलर प्रति औंस रहा।

इसे भी पढ़िए :  मेरी नियुक्ति कुछ ही वक्त के लिए, ये ऑनरशिप की लड़ाई नहीं- रतन टाटा

जबकि बीते सोमवार (5 दिसंबर) को चांदी 200 रुपए चढ़कर 41,200 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। सरकार ने कालेधन व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के अपने प्रयासों के तहत 8 नवंबर को 500 व 1000 रुपए के नोटों को चलन से बाहर करने की घोषणा की। इसके बाद प्रणाली में नकदी की कमी देखने को मिल रही है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.64 प्रतिशत टूटकर 1,169.60 डॉलर प्रति औंस रहा।

इसे भी पढ़िए :  नए साल पर सोना तोड़ेगा पुराने रिकॉर्ड आ सकती है भारी गिरावट!

वहीं बात अगर ताबें की करें तो वैश्विक बाजारों में कमजोर रूख के बीच सटोरियों द्वारा अपनी स्थिति में कटौती करने से तांबा वायदा भाव आज 0.16 प्रतिशत घटकर 404.50 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल में आपूर्ति के लिए तीन लॉट के कारोबार में तांबा वायदा भाव 65 पैसे यानी 0.16 प्रतिशत घटकर 404.50 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। इसी प्रकार फरवरी में आपूर्ति के लिए 757 लॉट के कारोबार में यह भाव 55 पैसे यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 400.45 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।

इसे भी पढ़िए :  सोशल मीडिया पर आपका व्यवहार दिलाएगा आपको लोन, जानिए कैसे