शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

0
शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

शिक्षक दिवस अर्थात 5 सि‍तंबर को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक “I Do What I Do” का विमोचन करने वाले है। जिसका अर्थ मुझे जो करना होता है मैं वही करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  भारत के लिए काफी आशावादी है Apple के CEO टिमकुक, कहा- यहां चीन जैसी है विशेषताएं

इस पुस्तक का वि‍मोचन आरबीआई के पूर्व गवर्नर अपने पद छोड़ने के ठीक एक साल बाद करने वाले है। इसमें उन्होंबने अपनी उतार-चढ़ाव भरे रोमांचक पलों और हालात को बयां कि‍या है, जब वह आरबीआई की टॉप पोस्ट पर थे।

इसे भी पढ़िए :  GST से घबराई भारत की 37,500 करोड़ की बिस्कुट इंडस्ट्री, FBMI से लगाई ये गुहार

इस पुस्तक का प्रकाशन हैपर कॉलि‍न्स इंडि‍या द्वारा किया गया है और इसका वि‍मोचन 5 सि‍तंबर को चेन्नई में होगा। इसके बाद इस पुस्तक का विमोचन 7 सि‍तंबर को दि‍ल्ली में और 8 को मुंबई में होगा।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार को झटका, नोटबंदी के बाद विश्व बैंक ने विकास दर का अनुमान घटाकर 7 फीसदी किया

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar