शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

0
शिक्षक दिवस के दिन लेकर आएंगे रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक

शिक्षक दिवस अर्थात 5 सि‍तंबर को आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अपनी नई पुस्तक “I Do What I Do” का विमोचन करने वाले है। जिसका अर्थ मुझे जो करना होता है मैं वही करता हूं।

इसे भी पढ़िए :  देखिए भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' इलेक्ट्रिक बस, जाने क्या है खास

इस पुस्तक का वि‍मोचन आरबीआई के पूर्व गवर्नर अपने पद छोड़ने के ठीक एक साल बाद करने वाले है। इसमें उन्होंबने अपनी उतार-चढ़ाव भरे रोमांचक पलों और हालात को बयां कि‍या है, जब वह आरबीआई की टॉप पोस्ट पर थे।

इसे भी पढ़िए :  इस एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर ऐसे लोगों को लगाया अरबों का चूना, पढिये पूरी कहानी

इस पुस्तक का प्रकाशन हैपर कॉलि‍न्स इंडि‍या द्वारा किया गया है और इसका वि‍मोचन 5 सि‍तंबर को चेन्नई में होगा। इसके बाद इस पुस्तक का विमोचन 7 सि‍तंबर को दि‍ल्ली में और 8 को मुंबई में होगा।

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी : ऑनलाइन ट्रैवल टिकट खरीदना होगा महंगा

Click here to read more>>
Source: dainik bhaskar