पिछले साल सूची में 10 वें स्थान पर कब्जा जमाने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस साल टॉप-10 की सूची से बाहर हो गई है। दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 एक्ट्रेस की सूची फोर्ब्स ने जारी कर दी है। इस सूची में एक भी भारतीय एक्ट्रेस का नाम शामिल नहीं है।
इस सूची में छह ऑस्कर अवॉर्ड्स जीतने वाली फिल्म ‘ला ला लैंड’ की लीड एक्ट्रेस एमा स्टोन को फोर्ब्स मैगजीन ने पहला स्थान दिया है। उन्हें फोर्ब्स दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस घोषित किया है। 28 वर्षीय एमा ने पिछले एक साल में 2.6 करोड़ डॉलर (166.4 करोड़ रुपए) कमाए है।इस सूची में दूसरे नंबर पर जेनिफर एनिस्टन है, जिन्होंने पिछले एक साल में 2.55 करोड़ डॉलर कमाए है। जेनिफर लॉरेंस 2.4 करोड़ डॉलर की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।
इन दिनों दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम किरदार में दिखेंगे। शुरुआत से ही विवादों में घिरी रही यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी।