नई दिल्ली : भारत द्वारा पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक के दावे से पाकिस्तान लगातार इनकार करता आ रहा है। इसी क्रम में बुधवार को पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने साफ तौर पर कहा कि भारत ने 29 सितंबर को ऐसी कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की। बासित ने यह भी कहा कि अगर भारत की तरफ से ऐसी कोई गतिविध हुई होती तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया होता। अब्दुल बासित ने यह बात बुधवार को एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कही।
इसके अलावा बासित का कहना था कि भारत के पास सर्जिकल स्ट्राइक का विडियो होने की बात भी गलत है। यह भारत की ओर से की गई एक मनगढंत बात है। बासित ने कहा, कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई। 29 सितंबर को एलओसी पर सिर्फ क्रॉस-बॉर्डर फायरिंग हुई, जिसमं पाकिस्तान के दो जवान शहीद हुए। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारत की गोलीबारी का तत्काल जवाब दिया।’ बासित का कहना है कि अगर सर्जिकल स्ट्राइक हुई होती तो उन्होंने बिना वक्त लिए मुंहतोड़ जवाब दिया होता।
अगले पेज पर पढ़िए- बासित ने रक्षा विशेषज्ञ आएशा सिद्दीकी को भी बताया झूठ का पुलिंदा