RSS से मिली थी सर्जिकल स्ट्राइक की प्रेरणा: पर्रिकर

0
नौसेना
फाइल फोटो।

रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा कि शायद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सीख ही इस कार्रवाई की बुनियाद बनी। कार्यक्रम में बोलते हुए पर्रिकर ने कहा, ‘महात्मा गांधी के राज्य से आने वाले प्रधानमंत्री मोदी और गोवा का मैं रक्षामंत्री, सर्जिकल स्ट्राइक के संबध में यह मेल लोगों की समझ में नहीं आ रहा था। शायद इसके मूल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की सीख थी।’ मालूम हो कि मोदी और पर्रिकर दोनों ही RSS से जुड़े रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं पैदा होता : कांग्रेस

रविवार को पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। इस घटना पर बोलते हुए पर्रिकर ने कहा कि भारतीय सेना इस तरह के संघर्ष विराम उल्लंघनों का करारा जवाब दे रही है। उन्होंने कहा, ‘पिछले पांच-छह वर्षों में सैकड़ों बार संघर्ष विराम का उल्लंघन हुआ है। आंकड़ें देख लीजिए। अंतर सिर्फ इतना है कि अगर अब वे ऐसा करते हैं तो हम उन्हें करारा जवाब देते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  मोदी ने दिवाली मनाने के लिए चीन के बॉर्डर को ही क्यों चुना, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे