लखनऊ : लोक भवन में हुई कैबिनेट मीटिंग में अखिलेश सरकार ने कई अहम फैसले किए है। इसमें अयोध्या में इंटरनेशनल थीम पार्क के निर्माण को मंजूरी के साथ ही मदरसा टीचरों की तनख्वाह को लेकर भी अहम फैसला किया गया है। लोगों का कहना है कि यूपी में चुनाव के ठीक पहले हुए इन फैसलों में चुनावी बयार साफ झलक रही है। लोक भवन में हुई कैबिनेट मीटिंग में अयोध्या में इंटरनेशनल थीम पार्क को मंजूरी मिल गई है। गौरतलब है कि बीजेपी की तैयारी जिस तरह है, उसमें अयोध्या इस बार यूपी चुनाव में बड़ा मुद्दा रहने वाला है। सपा-बीजेपी के नेताओं के बीच ‘अयोध्या’ को लेकर बयानबाजी भी शुरू हो गई है।
कैबिनेट में थीम पार्क के साथ ही लोहिया पंचायत सशक्तिकरण योजना शुरू करने को भी मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट मीटिंग में मदरसों के शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। बताया गया है कि मदरसों के शिक्षकों का मानदेय 8000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये किया गया।
अगले पेज पर पढ़िए- ई-गवर्नेंस के बार में अखिलेश ने क्या लिया फ़ैसला