9वीं कक्षा के छात्रों से एग्ज़ाम में पूछा सवाल, विराट कोहली की गर्लफ्रेंड कौन?

0
विराट कोहली

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के रिश्तों में चल रही उथल पुथल के चलते ये कपल पिछले कुछ दिनों सुर्खियों में काफी छाया रहा था। कभी इन दोनों के ब्रेकअप की खबरें आती, तो कभी पैचअप की। लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि इन दोनों का रिश्ता जनरल नॉलेज का प्रश्न बन चुका है।

इसे भी पढ़िए :  13,860 करोड़ का काला धन रखने वाले कारोबारी को क्यों पहनाई गई पुलिस की वर्दी ?

महाराष्‍ट्र के भिवंडी में चाचा नेहरू हिंदी हाई स्‍कूल में बच्‍चों को फिजिकल ट्रेनिंग (पीटी) एग्‍जाम में रिक्‍त स्‍थान कॉलम में यह प्रश्‍न पूछा गया। इस प्रश्न के लिए छात्रों को तीन ऑप्शन भी दिये गए थे। जिनमें से सही ऑप्शन को चुनकर खाली स्थान में भरना था। LNN न्‍यूज के हवाले से बताया गया है कि यह प्रश्‍नपत्र कक्षा 9 के छात्रों के लिए सेट किया गया था। 13 अक्‍टूबर को लिए गए इस पेपर में रिक्‍त स्‍थान का अंतिम प्रश्‍न था- विराट कोहली की गर्लफ्रेंड का नाम…….है (प्रियंका, अनुष्‍का, दीपिका)।

इसे भी पढ़िए :  सेना प्रमुख ने LOC पर सुरक्षा का लिया जायजा, कहा- सीमा पर आक्रामक और सतर्क रहें जवान

विराट कोहली

इस प्रश्न पत्र में ज़्यादातर सवाल क्रिकेट जगत से ही थे लेकिन किसी खिलाड़ी की पर्सनल लाइफ से पूछा गया ये इकलौता प्रश्न था।

इसे भी पढ़िए :  छपरा मिड डे मिल केस: प्रिसिंपल को 17 साल की जेल, 23 बच्चों की हुई थी मौत