महाराष्ट्र के भिवंड़ी शहर में रविवार को भारी बारिश के बीच दो मंजिला बिल्डिंग ढह गई। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।
भिवंडी तहसीलदार वैशाली लम्बटे ने बताया कि हादसा सुबह करीब 9.30 बजे हुआ। शांति नगर पुलिस थाना के अंतर्गत गैबी नगर में दो मंजिला बिल्डिंग ढह गई। बिल्डिंग में करीब 7-8 परिवार रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, घायलों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य घायल की हालत नाजुक होने पर उसे भिवंडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर
जिला कलेक्टर डॉ. महेंद्र कल्याणकर, रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई। सूत्रों ने बताया कि इस बात का पता लगाना अभी बाकी है कि खतरनाक इमारतों की सूची में यह बिल्डिंग शामिल थी या नहीं।
लोगों को घर से न निकलने की चेतावनी
ठाणे और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही भारी बारिश होने की वजह से कई निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। आपदा नियंत्रण सेल का दौरा करने के बाद ठाणे नगर आयुक्त संजीव जायसवाल ने शहर के निवासियों को चेतावनी जारी की है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो अपने घरों से बाहर ना निकलें।