महाराष्ट्र के किसानों को फडणवीस सरकार का तोहफा, डेढ़ लाख रुपये तक के लोन माफ

0
किसान
File Photo

उत्तर प्रदेश और पंजाब के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी किसानों को तोहफा दिया है। फडणवीस सरकार ने सूबे के किसानों के डेढ़ लाख रुपये तक के लोन को माफ कर दिया है। इससे 90 फीसदी किसानों को फायदा मिलेगा। किसानों के लोन माफ करने की इस योजना को छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सम्मान नाम दिया गया है। हालांकि इसके तहत सरकारी कर्मचारियों को लाभ नहीं मिलेगा। साथ ही नियमित रूप से कर्ज भरने वाले किसानों को 25 फीसदी रिटर्न दिया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने लोन लेकर किसानों को ये कर्ज माफी का तोहफा दिया है।

इसे भी पढ़िए :  गोवा : पर्रिकर हुए पास, साबित किया बहुमत

फडणवीस सरकार के इस फैसले से सरकारी कोष पर 34 हजार करोड़ रुपये का बोझ आएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसका सारा बोझ सरकार पर आएगा। इसके लिए सरकार अपने खर्चे में कटौती करेगी। साथ ही इसके लिए सभी विधायक और मंत्री अपनी एक महीने की सैलरी देंगे। पिछले कुछ समय से महाराष्ट्र में किसानों का आंदोलन चर्चा में था।

शनिवार को सीएम फड़नवीस ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया। फड़नवीस ने कहा कि इससे 90 फीसदी किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा। ये कर्ज माफी छत्रपति शिवाजी महाराज कृषि सम्मान योजना के तहत होगी।  इससे पहले स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी ने कहा था कि अगर 25 जुलाई से पहले किसानों का लोन माफ नहीं हुआ, तो हम बड़े पैमाने और ताकत के साथ सड़कों पर उतरेंगे। दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा का अगला सत्र 25 जुलाई से शुरू होने वाला है।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन रोके जाने से 31 बच्चों की मौत

राज्य में शिवसेना और बीजेपी गठबंधन की सरकार है। किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर शिवसेना भी सड़कों पर उतरी थी। शिवसेना की मांग थी कि किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाए। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन को देखते हुए 11 जून को देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने कुछ शर्तों के साथ किसानों के कर्ज माफ करने को मंजूरी दे दी थी। छोटे किसानों का कर्ज तत्काल माफ कर दिया गया था, जबकि बड़े किसानों की सशर्त कर्ज माफी की बात कही गई थी। क्योंकि महाराष्ट्र में भी किसान आंदोलन की सुगबुगाहट तेज हो रही थी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में मोदी की नहीं चलेगी, योगी अपनी मर्जी से करेंगे काम!