महिला विश्व कप 2017 : इंग्लैंड से मुकाबले में बड़े स्कोर की ओर भारत, 38वें ओवर में एक विकेट पर 192 रन

0
महिला विश्व कप

महिला विश्व कप 2017 का शनिवार को आगाज हो गया है। इसके पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड से भारत का सामना हो रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की सलामी जोड़ी मैदान पर है। दोनों के बीच 144 साझेदारी हुई। स्मृति मंधाना ने 100 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 90 रन बनाए।

भारतीय टीम की सभी बल्लेबाजों के लिए इंग्लैंड की परिस्थिति परीक्षा साबित होगी। ऐसे में मिताली का अनुभव टीम के बेहद काम आएगा। उनके अलावा झूलन गोस्वामी भी 2005 विश्व कप में टीम में थी। महिला एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली झूलन का भी अनुभव टीम के लिए उपयोगी है। इंग्लैंड ने इससे पहले दो बार विश्व कप की मेजबानी की है और दोनों बार ही खिताब जीता है। तीसरी बार भी वह यही करना चाहेगी।

इसे भी पढ़िए :  पांच गेदबाजों का फर्मूला टेस्ट में सबसे उपयुक्त: कोहली

इंग्लैंड ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 2016 नवंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेली, जिसमें उसे जीत मिली थी। इसी जीत के साथ वह विश्व कप में सीधे क्वालीफाई कर गई थी। उसके लिए एक अच्छी खबर यह है कि साराह टेलर एक साल के ब्रेक के बाद लौट आई हैं, जो बल्लेबाजी को मजबूती देंगी।

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कल होगा टीम इंडिया का चयन, गंभीर पर असमंजस

हीथर नाइट पहली बार विश्व कप में टीम की कमान संभाल रही हैं। लेकिन उनके पास एक ऐसी टीम है जो बेहद मजबूत है। भारत को यह टीम कमतर आंकने की गलती नहीं करेगी और पूरी तैयारी के साथ विश्व कप का आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट: टीम इंडिया इंग्लैंड से 163 रन से पीछे, पहली पारी 488 रन पर सिमटी