इलाहाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी का सीएम योगी ने किया स्वागत, हाई कोर्ट के 150 साल पूरे होने पर हो रहा कार्यक्रम

0
इलाहाबाद हाई कोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ रविवार (2 अप्रैल) को इलाहाबाद हाईकोर्ट की स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में एक साथ होंगे। योगी के सीएम पद संभालने के बाद दोनों पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर एक साथ दिखेंगे। इस कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जे एस खेहर, केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद भी शामिल होंगे। यह कार्यक्रम इलाहबाद हाईकोर्ट के 150 साल पूरे होने पर किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को समापन समारोह हो रहा है। इलाहाबाद हाई कोर्ट एशिया का सबसे पुराना और बड़ा कोर्ट है। पहले यह आगरा में था। वहां बनने के तीन साल के बाद इसको 1916 में इलाहाबाद में बनाया गया। इसकी दूसरी बेंच लखनऊ में भी है।

इसे भी पढ़िए :  उत्तराखंड: फ्री वाई-फाई प्रदान करने वाला ये है पहला जिला