शुक्रवार देर रात यूपी के बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में अडिशनल चीफ मेडिकल अॉफिसर (ACMO) के फार्म हाउस में 38 गायों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। करीब एक दर्जन गाय और बछड़ों को भी बचाया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह अॉपरेशन चलाया। साथ ही मारुचा गांव में स्थित फॉर्म हाउस में एक छोटी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली यूनिट का भी पता चला है। इसके बाद पुलिस ने बहराइच के जिला अस्पताल में काम करने वाले एसीएमओ जेएन मिश्रा पर पशु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि डॉक्टर को हिरासत में लिया गया था, लेकिन शनिवार को उसे छोड़ दिया गया।
उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस मालूम करेगी कि जानवरों की मौत कैसे हुई और क्या उनका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में तो नहीं हो रहा था। पूछताछ में मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने फार्महाउस को गौशाला में तब्दील कर रहा था, इसलिए गांववाले अपने बीमार जानवरों को वहां छोड़ देते थे। उन्होंने दावा किया है कि शव बीमार जानवरों के हैं और उनमें से किसी की हत्या नहीं की गई है।