डॉक्टर के फार्महाउस से 38 गायों के शव मिलने से सनसनी, भुखमरी की हालत में दर्जनों गाय-बछड़े

0
गाय
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

शुक्रवार देर रात यूपी के बहराइच जिले के फखरपुर इलाके में अडिशनल चीफ मेडिकल अॉफिसर (ACMO) के फार्म हाउस में 38 गायों के शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। करीब एक दर्जन गाय और बछड़ों को भी बचाया गया है। पुलिस ने बताया कि स्थानीय हिंदू युवा वाहिनी के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद उन्होंने यह अॉपरेशन चलाया। साथ ही मारुचा गांव में स्थित फॉर्म हाउस में एक छोटी आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली यूनिट का भी पता चला है। इसके बाद पुलिस ने बहराइच के जिला अस्पताल में काम करने वाले एसीएमओ जेएन मिश्रा पर पशु अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अफसर ने बताया कि डॉक्टर को हिरासत में लिया गया था, लेकिन शनिवार को उसे छोड़ दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  रेप के आरोप में पकड़े गए सीएम योगी की हिंदू युवा वाहिनी के 4 कार्यकर्ता, पत्रकार राणा अय्यूब के कमेंट पर बवाल

उन्होंने बताया कि जांच में पुलिस मालूम करेगी कि जानवरों की मौत कैसे हुई और क्या उनका इस्तेमाल दवाइयां बनाने में तो नहीं हो रहा था। पूछताछ में मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपने फार्महाउस को गौशाला में तब्दील कर रहा था, इसलिए गांववाले अपने बीमार जानवरों को वहां छोड़ देते थे। उन्होंने दावा किया है कि शव बीमार जानवरों के हैं और उनमें से किसी की हत्या नहीं की गई है।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस को डर था कि सिमी सदस्य कुछ खुलासे करेंगे, इसलिए उन्हें मार दिया गया: दिग्विजय सिंह
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse