मध्यप्रदेश के सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों में पढ़ने वाले छात्र जल्द ही बीजेपी के आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बारे में पढ़ेंगे। मध्यप्रदेश सरकार इन नेताओं की बायोग्राफी मदरसों के छात्रों को पढ़ाने पर विचार कर रही है। मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड ने ”वतन से मोहब्बत का इस्लाम धर्म में क्या महत्व है” थीम के तहत जो ड्राफ्ट सिलेबस तैयार किया है, उसमें मौलाना अबुल कलाम आजाद और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।
देश के अलग-अलग हिस्सों के शिक्षाविदों ने यह ड्राफ्ट सिलेबस तैयार किया है और इसे राज्य शिक्षा केंद्र को सौंपा जाएगा। बोर्ड के चेयरमैन प्रोफेसर सैयद इमामुद्दीन ने कहा, ‘अपने धर्म की कमियां गिनाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बारे में पढ़ाने में गलत क्या है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री संवैधानिक अधिकारी हैं, क्या स्टूडेंट्स को उनके बारे में पता नहीं होना चाहिए। क्या एेसे सवाल प्रतियोगी परीक्षाओं में नहीं पूछे जाते। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड नहीं बल्कि आरएसके इस पर आखिरी फैसला लेगा।