नहाते समय पड़ोसी ने बनाई 13 साल की लड़की की वीडियो क्लिप, पुलिस नहीं कर पाई गिरफ़्तार

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक शख्स ने अपने पड़ोस की एक नाबालिक लड़की का बाथरूम में नहाते समय अपने मोबाईल फोन के कैमरे से छुप कर वीडियो क्लिप बना लिया और छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा.आरोपी युवक ने विरोध करने पर छात्रा को धमकी दी की अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो उसकी अश्लील क्लिप को सोशल मीडिया में वायरल कर देगा.डरी सहमी छात्रा ने ये बात अपने परिवार वालों को बताई. जिसके बाद परिवार वालों ने पुलिस में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी है! अब पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है. घटना कांठ थाना इलाके की है और करीब दस दिन पुरानी है , लेकिन इस मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है

इसे भी पढ़िए :  मौर्य पर जमकर बरसीं माया, कहा ‘गद्दार है मौर्य’

थानाध्यक्ष काँठ अखिलेश प्रधान के मुताबिक इलाके की रहने वाली 13 साल की लड़की की उसके ही पड़ोसी ने नहाते हुए वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल व छेड़छाड़ करने लगा. जब युवक की हद बढ़ गई तो परेशान किशोरी ने परिजनों से शिकायत की, जिसे सुनकर उनके भी होश उड़ गए. पहले तो उन्होंने अपने तरीके से युवक को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब युवक नहीं माना तब उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गयी है. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़िए :  बेरोजगारी से परेशान गुजरात के युवा कर रहे हैं 'बेरोजगार यात्रा'

दरअसल, कांठ कस्बे के ही मोहल्ले में पीड़ित किशोरी और आरोपी युवक गौरव का घर पास पास है, जिसका फायदा उठाते हुए युवक ने किसी दिन अचानक नहाते समय किशोरी की वीडियो बना ली और वो विडियो दिखाकर उसको ब्लैकमेल करने लगा. इससे आजिज आकर पीडिता ने अपने परिवारवालों को युवक की इस करतूत के बारे में बताया.परिजनों ने युवक के खिलाफ नामजद शिकायत कांठ पुलिस से की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़िए :  पहली बार ट्विटर पर छाई मायावती, घंटों #mayawatinextUPCM करता रहा ट्रेंड

यहां हैरान करने वाली बात ये है कि युवक पड़ोस में रहने वाली नाबालिग पर सिर्फ बुरी नजर ही नहीं रखता था बल्कि अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए उसने किशोरी की जिन्दगी भी दांव पर लगा दी.समय रहते परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर किसी बड़ी घटना को होने से जरुर रोक दिया. वहीं पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक फरार है और उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है.