डॉक्टर के फार्महाउस से 38 गायों के शव मिलने से सनसनी, भुखमरी की हालत में दर्जनों गाय-बछड़े

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बहराइच के एएसपी और अॉपरेशन की टीम के सदस्य दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि फार्महाउस को सील कर हिंदू युवा वाहिनी के स्वामी चिन्मयानंद महाराज की शिकायत पर एसीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है, क्योंकि ड्रग इंस्पेक्टर ने दावा किया है कि जो दवाइयां मिली हैं, वह आयुर्वेदिक हैं। यहां कई दवाइयों के पौधे भी मिले हैं। फिलहाल यह पता लगाया जाना बाकी है कि क्या गायों के अंगों और अन्य हिस्सों का दवाइयां बनाने में इस्तेमाल हो रहा था या नहीं। पुलिस ने सैंपल लेकर लैब में भेज दिए हैं।

इसे भी पढ़िए :  हिंदू लड़की-मुस्लिम प्रेमी: हिंसा में मुस्लिम शख्स की हत्या, हिंदू युवा वाहिनी के 6 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज

जब कैसरगंज के एसडीएम अमिताभ यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संगठन के कुछ लोगों ने पता चला है कि फार्महाउस में भारी तादाद में गायों की हत्या की जाती है। उनका आरोप है कि गायों के अंगों का इस्तेमाल दवाइयां बनाने में किया जाता है। जमीन खुदाई में हमें 38 गायों के शव मिले हैं और दर्जन भर गायों और बछड़ों को भुखमरी की स्थिति में बचाया है।

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्य नाथ ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया, बात न मानने वालों को भुगतना पड़ सकता है अंजाम
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse