उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की हिन्दू युवा वाहिनी के नेता पर अपनी गाड़ी से सड़क पर भाग रहे बछड़े को कुचलने को आरोप लगा है। चश्मदीदों का कहना है कि बुधवार को नेता की गाड़ी ने बछड़े को करीब 20 मीटर तक घसीटा। गाड़ी में बैठे सभी आरोपी बछड़े की मदद करने के बजाए मौका-ए-वारदात से फरार हो गए। यह घटना लखनऊ के निवादा इलाके की है। इस समाजिक संगठन का गठन योगी आदित्यनाथ द्वारा ही किया गया था, जिसका उद्देश्य गाय की रक्षा करना है। इस बछड़े की मालकिन राजरानी द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
राजरानी ने बताया कि शाम के करीब साढ़े सात बजे युवा वाहिनी के लोगों की गाड़ी शराब के एक ठेके के पासे चली थी कि तभी गाड़ी ने उनकी गाय के साथ जा रहे बछड़े को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि बछड़े को कुचलते हुए आरोपी उसे 20 मीटर तक खदेड़ते हुए ले गए। जब इस दुर्घटना के बाद उनकी गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई तब ड्राइवर ने गाड़ी को रोका। सभी आरोपी गाड़ी को वहीं छोड़ फरार हो गए। राजरानी के बेटे अश्विनी ने बताया कि ड्राइवर नशे में था और उन्होंने गाड़ी से शराब की बोतलें भी बरामद की। इस घटना के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने गाड़ी को तोड़ दिया और शराब की दुकान के पास जाकर विरोध प्रदर्शन किया।