गोवा में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर के साथ बात-चीत करके भारत में निवेश न्योता दिया। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों और दोनों देशों के बीच के संबंधों को गहरा बनाने के लिए चर्चा की।
मुलाकात की बाद हुई संयुक्त प्रेस वार्तालाप में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और ब्राजील अगले द्वीपक्षीय समझौते को पूरा करने के करीब पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि मैं ब्राजील की कंपनियों को भारत में निवेश करने और एक लंबी वाणिज्यिक साझेदारी निभाने के लिए आमंत्रित करता हूं। ब्राजील लैटिन अमेरिका में भारत का एक प्रमुख आर्थिक साझीदार है। पीएम ने बताया कि इस यात्रा के दौरान हमने कई नए क्षेत्रों में सहयोग करने को लेकर बातचीत की है जिसमें कृषि अनुसंधान और साइबर सिक्योरिटी शामिल है। भारत द्वारा आतंकवाद का मुकाबला करने में ब्राजील द्वारा दिए जा रहे समर्थन की सराहना करता है।
भारत और ब्राजील ने इस बात को लेकर सहमति जताई है कि पूरे विश्व को बिना किसी भेदभाव के साथ आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए एकसाथ आना चाहिए। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा कि ब्राजील के साथ दूरियां कम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर ने प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ताओं का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि गोवा में तीसरे दिन को एक अन्य द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए रखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति माइकल टेमर का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा उभरती हुई बड़ी राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं- ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स नेताओं के साथ आयोजित द्विपक्षीय वार्ताओं का यह अंतिम चरण था।