6 सालों में फीफा रैंकिंग के सर्वश्रेष्ठ स्थान पर भारत, 11 पायदान की छलांग

0
फीफा

पिछले छह सालों में बेस्ट फीफा रैंकिंग हासिल करने में भारत की फुटबॉल टीम ने कामयाबी पाई है। फीफा की रैंकिंग में भारत को 11 अंकों की उछाल मिली है।

गुरुवार को जारी की गई रैंकिंग की ताजा लिस्ट के मुताबिक इस समय भारत 137वें नंबर पर है। भारत ने सितंबर में मुंबई में हुए मैच में 114वें नंबर पर मौजूद प्यूरटे रिको को हराया था। इस जीत से भारत को 230 अंक हासिल हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  कबड्डी वर्ल्ड कप 2016: भारत और ईरान के बीच खिताबी भिड़ंत

इससे पहले अगस्त 2010 में भारत की फीफा रैंकिंग 137वें नंबर की थी। यह अभी तक की भारत की बेस्ट रैंकिंग थी। राष्ट्रीय टीम के कोच स्टीफन कॉन्स्टेटाइन ने कहा, ‘मेरा मकसद फीफा की रैंकिंग में सुधार लाना था। हमने इसमें कामयाबी पाई है।’

इसे भी पढ़िए :  कोलंबिया प्लेन क्रैश: 75 की मौत, 6 को ज़िंदा बचाया गया, ब्राज़ील में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक

उन्होंने इसे पूरी टीम की मेहनत का फल बताया है और कहा है कि उन्हें नए प्रयोगों के लिए इजाजत मिलने से यह आसान हुआ है। उन्होंने कहा है कि यह दीर्घकालीन प्रयोगों का असर है और भारतीय टीम और भी कमाल दिखा सकती है।

इसे भी पढ़िए :  उफ़! अब जेल जाएगा फुटबाल का ये सुपर स्टार !

कॉन्स्टेटाइन के पिछले साल फरवरी में दोबारा कोच का पद संभालने के समय भारत की टीम 171 नंबर पर थी। उनके निर्देशन में कोई मैच खेलने से पहले ही भारत की टीम दो स्थान और लुढ़ककर 173 नंबर पर पहुंच गई थी।