पीएम मोदी ने वाराणसी में विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए 5000 करोड़ रूपए की लागत से सात परियोजनाओं की शुरुआत की। उन्होने परियोजना के क्रियान्वयन पर भरोसा भी दिलाया है। जिन योजनाओं की शुरूआत की गयी, उसमें महत्वकांक्षी गैस पाइपलाइन परियोजना ऊर्जा गंगा’ शामिल है। इसके जरिये शहर के अलावा पड़ोसी राज्यों के लोगों को पाइप के जरिए घरों में रसोई गैस उपलब्ध करायी जाएगी। शुरू किये गये अन्य कार्यक्रमों में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स का विस्तार, 765 : 400 केवी जीआईएस वाराणसी पावर सब-स्टेशन का लोकर्पाण तथा वाराणसी पोस्टल रिजन का उद्घाटन शामिल हैं।
मोदी ने दूसरी लाइन के साथ इलाहाबाद-वाराणसी रेल लाइन का विद्युतीकरण, राजातालाब रेलवे स्टेशन पर जल्दी खराब होने वाले सामान के लिये कार्गो केंद्र तथा डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के विस्तार से जुड़ी परियोजना (चरण-1) की शुरूआत की। इस मौके पर मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने परियोजनाओं के समय पर पूरा किये जाने पर जोर दिया है और यह सुनिश्चित करने के लिये काम किया है कि न केवल आधारशिला रखी जाए बल्कि परियोजनाओं का समय पर उद्घाटन भी हो। उन्होंने कहा कि सरकारी पहल का वास्तविक उद्देश्य परियोजनाओं का उपयुक्त क्रियान्वयन तथा लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘5,000 करोड़ रुपए की परियोजनाएं काशी को समर्पित है।’