भारत पहुंचे न्यूजीलैंड के PM जॉन की, NSG सहित कई मुद्दों पर होगी बातचीत

0
फोटो: साभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार(26 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की के साथ बातचीत करेंगे और परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के प्रवेश के लिए उनके देश का समर्थन मांग सकते हैं। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री मंगलवार(25 अक्टूबर) को भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे।

न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है, जिन्होंने जून में दक्षिण कोरिया में आयोजित एनएसजी के पिछले पूर्ण सत्र में यह रख अख्तियार किया था कि परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देश भारत के मामले को अपवाद स्वरूप नहीं लिया जा सकता।

इसे भी पढ़िए :  चीन की भारत को खुली धमकी- 'अगर लड़ाई हुई तो...10 घंटे में दिल्ली तक पहुंच जाएंगे हमारे जवान'

पूर्ण सत्र में अमेरिका के पुरजोर समर्थन के बावजूद चीन ने इस आधार पर भारत के प्रयासों में अवरोध डाला था कि उसने एनपीटी पर दस्तखत नहीं किये हैं।

जॉन की के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि भारत न्यूजीलैंड को बताएगा कि वह एनएसजी की सदस्यता के नाते सारी पात्रताएं रखता है और इससे एनपीटी व्यवस्था मजबूत होगी।

इसे भी पढ़िए :  डिजिटल हुआ सुप्रीम कोर्ट, PM मोदी ने कहा-'तकनीक ने बदली सूरत, मेरा देश बदल रहा है'

स्वरूप ने कहा था कि ‘‘हमारा मानना है कि हम परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह का सदस्य बनने की सारी पात्रताएं रखते हैं और हमें उम्मीद है कि अंतत: 48 सदस्यीय समूह में भारत का प्रवेश होगा, क्योंकि इससे वैश्विक परमाणु अप्रसार व्यवस्था मजबूत ही होगी।’’

जॉन की दिल्ली में मोदी के साथ प्रमुख द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन वार्ता करेंगे और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे। वह राजधानी में उद्योगपतियों के एक सम्मेलन में भी शामिल होंगे। गुरूवार को वह कोच्चि जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी के ये मंत्री 30 महीने में कर चुके हैं 154 देशों का दौरा

कोच्चि में वह और उनका प्रतिनिधिमंडल कोचीन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नये टर्मिनल का संक्षिप्त दौरा करेगा और वहां न्यूजीलैंड की कंपनी ग्लाइडपाथ के किये काम का मुआयना करेंगे। वह पिछली बार 2011 में भारत आये थे।