जम्मू : पाकिस्तान सीमा पर युद्ध जैसे हालात पैदा करने पर आमादा है। पाक ने मंगलवार को भी अंतराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी की। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों पर दागे गए 82 एमएम मोर्टार के गोलों से चार महिलाओं व तीन बच्चियों समेत 10 लोग घायल हो गए, जिनमें सात एक ही परिवार के हैं। गोलाबारी के डर से आरएसपुरा के करीब दो दर्जन गांव के लोग पलायन कर कैंपों में आ गए। उधर, नियंत्रण रेखा पर राजौरी जिले की नौशहरा तहसील के कलाल व झंगड सेक्टर में भी पाक सेना ने भारी गोलाबारी की। वहीं, बीएसएफ व भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान में तीन जवानों सहित सात की मौत व 15 लोग घायल हो गए। इनमें एलओसी के पार तीन जवान व आइबी के पार चार लोगों मारे गए हैं। पाकिस्तान की छह चौकियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। देर रात तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। वहीं, एलओसी पर ताजा हालात को देखते हुए राजौरी जिला प्रशासन ने सीमा के करीब सभी निजी व सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है।
अगले पेज पर पढ़िए- विस्तॄत खबर