भारतीय सेना की जवाबी कार्यवाई में 7 पाकिस्तानियों की मौत

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

पाक सेना की ओर से दोपहर साढ़े तीन बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएसपुरा के सुचेतगढ़ में रिहायशी इलाकों में दागे गए मोर्टार में से एक शेल बहादुर लाल के घर में मवेशियों के बाड़े पर गिरा। इसमें आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई और घर के भीतर बैठीं एक ही परिवार चार महिलाएं व तीन बच्चियां घायल हो गई। वहीं सांबा व अखनूर के सीमांत क्षेत्रों में भी भारी दहशत है। भले ही दिन में इन इलाकों में गोलाबारी नहीं हुई, लेकिन रात को पूरी आशंका बनी हुई है। इन इलाकों से लोग पीछे स्कूलों में बनाए गए कैंपों व अपने रिश्तेदारों के घर आ गए हैं। वहीं पाक गोलाबारी का जवाब दे रही सीमा सुरक्षा बल ने भी सीमा के निकट लोगों को सर्तकता बरतने की हिदायत दी है।

इसे भी पढ़िए :  ज़ाकिर ने टाइम्स नाऊ की खोली पोल, जारी किए दो इंटरव्यू के ऑडियो

लोगों से कहा गया कि गोलाबारी की आशंका को देखते हुए वे अपने घरों से बाहर न निकलें। बता दें कि आइबी पर दो दिनों में पाक गोलाबारी में सीमा सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद व 18 लोग घायल हो चुके हैं। पाक सेना ने मंगलवार सुबह दस बजे नौशहरा तहसील के कलाल सेक्टर के खोडी बाबा में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने की इसका माकूल जवाब दिया। इसके बाद पाक सेना ने झंगड सेक्टर में दोपहर बाद भारतीय चौकियों पर गोलाबारी शुरू कर दी, जो देर शाम तक जारी रही।

इसे भी पढ़िए :  14 नवंबर तक धड़ले से इन जगहों पर करें हजार और 500 के पुराने नोटों का इस्तेमाल
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse