पाक सेना की ओर से दोपहर साढ़े तीन बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएसपुरा के सुचेतगढ़ में रिहायशी इलाकों में दागे गए मोर्टार में से एक शेल बहादुर लाल के घर में मवेशियों के बाड़े पर गिरा। इसमें आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई और घर के भीतर बैठीं एक ही परिवार चार महिलाएं व तीन बच्चियां घायल हो गई। वहीं सांबा व अखनूर के सीमांत क्षेत्रों में भी भारी दहशत है। भले ही दिन में इन इलाकों में गोलाबारी नहीं हुई, लेकिन रात को पूरी आशंका बनी हुई है। इन इलाकों से लोग पीछे स्कूलों में बनाए गए कैंपों व अपने रिश्तेदारों के घर आ गए हैं। वहीं पाक गोलाबारी का जवाब दे रही सीमा सुरक्षा बल ने भी सीमा के निकट लोगों को सर्तकता बरतने की हिदायत दी है।
लोगों से कहा गया कि गोलाबारी की आशंका को देखते हुए वे अपने घरों से बाहर न निकलें। बता दें कि आइबी पर दो दिनों में पाक गोलाबारी में सीमा सुरक्षाबलों के दो जवान शहीद व 18 लोग घायल हो चुके हैं। पाक सेना ने मंगलवार सुबह दस बजे नौशहरा तहसील के कलाल सेक्टर के खोडी बाबा में भारतीय चौकियों पर गोलाबारी की। भारतीय सेना ने की इसका माकूल जवाब दिया। इसके बाद पाक सेना ने झंगड सेक्टर में दोपहर बाद भारतीय चौकियों पर गोलाबारी शुरू कर दी, जो देर शाम तक जारी रही।