BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी का आज आखिरी दिन, मोदी देंगे नेताओं को जीत का मंत्र

0
राष्ट्रीय कार्यकारिणी

दिल्ली में जारी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दूसरे दिन पीएम मोदी पार्टी के पदाधिकारियों को शाम चार बजे संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे साथ ही बीजेपी को जीत का मंत्र देंगे। इस मौके पर पार्टी राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव पास करेगी। शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक को संबोधित करेंगे, जिसमें आगमी चुनावों को देखते हुए पार्टी की दशा-दिशा तय होगी।

इसे भी पढ़िए :  जासूसी के आरोप में पकड़े गए पाक उच्चायोग के अफसर को भारत छोड़ने का आदेश

हालांकि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी का जिक्र किया था, और जमकर तारीफ की थी।अमित शाह ने पीएम मोदी के फैसलों की तारीफ करते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी सरकार के दो ऐसे फैसले हैं जिसकी तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है। अमित शाह ने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले को बेहद साहासिक कदम बताया और इसके विरोध में उतरीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़ें हाथों लिया। अमित शाह ने कहा, ‘चिटफंड घोटाले में टीएमसी के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद ममता बनर्जी बौखलाहट में बीजेपी दफ्तरों पर कार्यकर्ताओं से हमले करवा रही हैं।’

इसे भी पढ़िए :  वैलेंटाइन डे पर पीएम मोदी ने मैरिड अफसरों को दिया ये खास तोहफा