‘अगर खुले में करोगे शौच, तो जल्दी दी जाएगी मौत’ ! ये कैसा स्वच्छता अभियान ?

0
शौच

पीएम मोदी की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है, इस योजना के प्रचार और प्रसार पर भी मोटा खर्चा किया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान पर केंद्र के साथ राज्य सरकारों का भी जोर है। इसी के तहत जहां ग्रामीण इलाकों में घर-घर में शौचालय बनाने की मुहिम छिड़ी हुई है। वहीं लोगों को खुले में शौच करने से रोकने के लिए भी तरह-तरह के तरीके आजमाए जा रहे हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले की मेघनगर नगर परिषद ने इस दिशा में जो किया वो हैरान करने वाला है। यहां व्यस्त चौराहे पर नगर परिषद की ओर से वॉल पेंटिंग में लिखवा दिया गया कि ‘अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी दी जाएगी मौत’।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के कारनामे की खुली पोल, छवि चमकाने के लिए 1.58 करोड़ में खरीदे फेसबुक लाइक

नगर के सांई चौराहा के पास दीवार पर स्वच्छता अभियान के तहत नगर परिषद ने ऐसा नारा लिखवाया कि बवाल मच गया। लोगों को खुले में शौच करने पर सीधे-सीधे जान से मारने की धमकी दी गई। जब मामला लगातार बढ़ा तो रातोंरात नगर परिषद ने नारे में सुधार करवाया।

पेंटिंग में गांधी जी की तस्वीर के साथ ये भी लिखा गया है कि एक कदम स्वच्छता की ओर… खुले में शौच की बुरी आदत को रोकने के लिए मुहिम छेड़ना अच्छी बात है। लेकिन मेघनगर परिषद ने पेंटिंग के जरिए जो संदेश देना चाहा वो लोगों को हजम नहीं हुआ। जब पेंटिंग की जा रही थी तो एक दुकानदार धर्मेंद्र पाटीदार ने नगर परिषद के पेंटर को टोका भी। लेकिन पेंटर ने कहा कि उसे जैसा लिखा मिला है वो वैसा ही लिखेगा।

इसे भी पढ़िए :  जियो के विज्ञापन में पीएम की फोटो इस्तेमाल करने पर रिलायंस को देना होगा जुर्माना

दीवार पर पहले नगर परिषद ने नारा लिखवाया, ‘अगर करोगे खुले में शौच, जल्दी दी जाएगी मौत।’ जब किसी की इस नारे पर नजर पड़ी तो फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। लगातार नगर परिषद को लोग घेरने लगी। बात अधिकारियों तक पहुंची तो इस नारे में सुधार कराया गया। ‘जल्दी दी जाएगी मौत’ की जगह ‘जल्दी हो जाएगी मौत’ लिखवाया। नगर परिषद के सीएमओ प्रमोद तोषनीवाल ने कहा, दरअसल लोगों को ये बताना चाहते हैं कि खुले में शौच से जंगली जानवरों के काटने और बीमारियां फैलने का डर होता है। ऐसे में जान जा सकती है। ‘दी’ शब्द गलती से लिखा गया। उसे सही करवा दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर किया गलत प्रचार तो सेलिब्रिटी जाएंगे जेल