पश्चिम बंगाल में बम धमाका, एक महिला की मौत

0
धमाका

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के लाभपुर में कच्चे मकान में जमा करके रखे गए देसी बमों में से आज एक बम में संदिग्ध रूप से धमाका हो गया जिससे एक महिला की मौत हो गई।

इसे भी पढ़िए :  J&K: पुलवामा में आतंकी हमला, आतंकियों ने पुलिसवालों के छीने हथियार

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज सुबह लाभपुर पुलिस थानांतर्गत सेकामपुर-शांतिपारा में एक विस्फोट के बाद सेरिफा बीबी का शव उसके मकान से बरामद किया गया। इस विस्फोट से उस मकान की दीवारें ध्वस्त हो गईं। मकान मालिक और सेरिफा का पति रहमान मलिक लापता हैं।

इसे भी पढ़िए :  बांग्लादेश से कश्मीर जा रहे थे, बिहार में धराए, पढिए क्या थी प्लानिंग

उन्होंने कहा कि आगे की जांच से विस्फोट के वास्तविक कारण का पता चलेगा। पुलिस और बम निरोधी दस्ते के कर्मचारियों ने घटनास्थल की छानबीन की और घटना स्थल को पुलिस की निगरानी मे रखा गया है।

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम के डेरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं,प्लास्टिक करेंसी और हार्ड डिस्क जब्त