महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बीजेपी विधायक राज पुरोहित और एएमआईएम के विधायक वारिस पठान के बीच वंदे मातरम को लेकर जमकर बहस हुई।इस पूरे हंगामे का एक वीडियो भी सामने आया है। बीजेपी विधायक पठान के सामने जोर जोर से वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। वीडियो में विधायक को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर ‘वंदे मातरम’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ नारे नहीं लगा सकते तो पाकिस्तान चले जाओ।
#WATCH Verbal spat outside Maharashtra assembly between AIMIM MLA Waris Pathan and BJP MLA Raj Purohit over #VandeMataram pic.twitter.com/bGV34AXIMl
— ANI (@ANI_news) July 28, 2017