महिलाओं वाली ये टिप्स अपनाने पर पुरुषों का स्किन चमक उठेगा

0
महिलाओं वाली ये टिप्स अपनाने पर पुरुषों का स्किन चमक उठेगा

अगर आप अपनी रूखी त्वचा से परेशान है तो अपनाईए ये सारे नुस्खे और पाईए अपने रुखी त्वचा से छुटकारा.. साधारण साबुन से धोने की बजाए आप फेश वॉश का इस्‍तेमाल करें, चेहरा दमक उठेगा। फेश वॉश का इस्तेमाल हमेशा अपनी स्किन और चेहरे की बनावट के हिसाब ड्राई स्‍किन के लिए पुरुषों को भी अपना चेहरा फेश वॉश से धुलना चाहिए। खासतौर से अगर आप बाइक चलाते हैं तो चेहरे पर धूल वगैरह चिपक जाती है। से करें। मर्दों में ड्राई स्किन के लिए ऐलोवेरा फेसवॉश सबसे बेस्ट है। जबकि ऑयली स्किन वाले पाइनएप्पल फेसवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं |

इसे भी पढ़िए :  समलैंगिक हो जाए सावधान! आप्रकृतिक यौन संबंधों से बढ़ सकता है एड्स का खतरा

जिन पुरुषों के चेहरे पर किसी तरह के दाग-धब्बे, पिगमेनटेशन, निशान, झाईयां और सांवलेपन की समस्या है वो लोग नीम फेसवॉश का इस्तेमाल करें। दो-तीन सप्‍ताह बाद दाग धब्‍बे खुद ब खुद गायब हो जाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  अब बिना ऑपरेशन के पाइए नसबंदी जैसा सुख, सिर्फ एक बटन दबाएं और करें परिवार नियोजन

पुरुषों को  चेहरा धोने के बाद हमेशा किसी अच्छे टोनर का इस्तेमाल करें। इसके बाद चहरे पर 10 से 20 एसपीएफ की सन्सक्रीम लगाएं

इसे भी पढ़िए :  बच्चे का ये वीडियो देख आप हंसते हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

रात को सोते वक्त हर पुरुषों को चेहरे पर नाइट क्रीम लगानी चाहिए। यह चेहरे को साफ और ग्लोइंग रखने में मदद करता है।