देश की सबसे बड़ी तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी का शुद्ध लाभ जून में समाप्त तिमाही में 8.2 प्रतिशत घट गया। गैस के दाम में आई तीव्र गिरावट से कच्चे तेल के दाम में आई बढ़त का लाभ जाता रहा। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम ओएनजीसी का अप्रैल से जून तिमाही के दौरान शुद्ध लाभ 8.2 प्रतिशत घटकर 3,884.73 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 4,232.54 करोड़ रुपये था।