तेलगु एक्टर रवि तेजा से एसआईटी ने की पूछताछ

0
Ravi-Teja
फाइल फोटो

फिल्म इंडस्ट्री में ‘ मास महाराज ‘ के नाम से मशहूर अभिनेता रवि तेजा से एसआईटी टीम ने हैदराबाद ड्रग रैकेट के जाँच के सिलसिले में घंटों पूछताछ की गई और उनसे सीधे तौर पर यह पूछा गया कि क्या वह ड्रग्स के आदी हैं। इस मामले में गिरफ्तार दो और आरोपी कैल्विन मस्केरहस और जीशान अली के कॉल डेटा में उनका नाम आने पर उनसे पूछताछ किया गया। वहीं संदेह जताया जा रहा है कि रवि भी इस मामले में शामिल हो सकते है।गिरोह में कई और नामी हस्तियों के नाम भी शामिल होने का संदेह जताया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  इस मॉडल ने किया खुलासा ‘उसने मुझे गलत तरीके से छुआ और फिर…’

Click here to read more>>
Source: jansatta