सौतेली मां ने अखिलेश का सामान बाहर फिंकवा दिया था- अक्षय यादव का खुलासा

0
सौतेली मां

नई दिल्लीः अखिलेश यादव हाल में जब नए घर में शिफ्ट हुए थे तो पारिवारिक विरोधियों ने पुराने घर में बचा-खुचा सामान बाहर फेंक दिया था। इसमें अखिलेश की सौतेली मां साधना गुप्ता का हाथ बताया जा रहा है। खुद परिवार के ही रामगोपाल यादव के सांसद बेटे अक्षय यादव ने यह चौंकाने वाला खुलासा किया है। अक्षय यादव ने लेटरबम फोड़ते हुए खुलासा किया है कि किस तरह अखिलेश यादव को परिवार में ही अपमानित किया गया। यही वजह है कि वे पुराने घर को छोड़कर परिवार सहित नए घर में शिफ्ट होने को मजबूर हुए। क्योंकि उन्हें पुराने घर में परिवार के बीच हर पल अपमान का घूंट सहना पड़ता था।
leter
अक्षय यादव ने दावा किया कि अखिलेश पुराना घर छोड़ने को मजबूर हो गए। क्योंकि उनके साथ परिवार में बुरा बर्ताव किया जाता रहा। लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। बावजूद इसके उन्होंने अच्छा काम किया। लगातार बुरे बर्ताव के कारण अखिलेश घर छोड़ने को मजबूर हुए। जब अखिलेश ने नया मकान शिफ्ट किया तो उनका पुराने मकान में बचा सामान फेंककर ताला लगा दिया गया। यह काम अंजाम देने वाले लोग बाद में विदेश चले गए।अक्षय यादव ने पत्र में शिवपाल यादव पर भी निशाना साधा है। कहा है कि वह मुख्यमंत्री बननना चाहते थे, इसलिए सारा ड्रामा उन्होंने रचा।

इसे भी पढ़िए :  ‘कसाब’ वाले बयान पर भड़कीं मायावती, कहा- अमित शाह जैसा बड़ा आंतकी कोई नहीं