नोटबंदी से परेशान पिता ने पीएम मोदी को भेजा बेटी की शादी का न्योता

0
नोट
फाइल फोटो।

अपनी बेटी की शादी से बिलकुल पहले 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किए जाने से परेशान पिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी बेटी के विवाह समारोह का न्योता भेजा है। यह शख्स चाहता है कि प्रधानमंत्री खुद देखें कि अचानक नोट बंद होने से उसे 11 नवंबर से शुरू होने वाले इस समारोह के आयोजन में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  देश और दुनिया के पूरे घटनाक्रम पर एक नजर… बड़ी सुर्खियां और एक्सक्लूसिव खबरें, GOOD MORNING COBRAPOST में

शहर के न्यू पलासिया क्षेत्र की हरिजन कॉलोनी में रहने वाले मुन्नालाल नागर ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के मोदी जी के फैसले का सम्मान करता हूं। लेकिन मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मेरी बेटी सोना के शादी समारोह में शामिल होकर खुद देखें कि इस कदम से मुझे कितनी समस्या हो रही है। वह इस समस्या का हल निकालें।’

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मंत्री अब सिर्फ हिंदी में ही देंगे भाषण

भाषा की खबर के अनुसार, उन्होंने बताया, ‘मैंने बेटी की शादी के लिये काफी पहले से बैंक से रकम निकाल कर रखी थी। लेकिन 500 और 1000 रुपये के नोट बंद होने के बाद मैं इस रकम को बेटी के शादी समारोह के आयोजन में खर्च नहीं कर पा रहा हूं। मैं बेटी की शादी का सामान लेने जिस भी दुकान पर जा रहा हूं, दुकानदार मुझसे 500 और 1000 रुपये का नोट लेने से साफ इनकार कर रहा है।’

इसे भी पढ़िए :  मुकेश अंबानी ने स्वीकारा कि अरनब गोस्वामी का शो उन्हे भी पसंद है