वॉशिंगटन : डॉनल्ड ट्रंप जल्द ही अमेरिका के राष्ट्रपति होंगे। इसके बाद उनके हाथ में दुनिया के सबसे विध्वसंक न्यूक्लियर हथियारों की चाबी होगी। उनके एक इशारे पर किसी भी देश या भूभाग का चंद सेकंड में नामोनिशान मिट सकता है। ट्रंप के लापरवाह रवैये और न्यूक्लियर हथियारों के इस्तेमाल को लेकर कथित गैर जिम्मेदाराना बयानों की वजह से टॉप अमेरिकी लीडरशिप से लेकर पूर्व अफसर तक सशंकित हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने एक बार ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘अगर आपके अडवाइजर्स यह भरोसा नहीं करते कि आप ट्वीट करें तो आप जैसे शख्स पर न्यूक्लियर कोड्स के साथ हम कैसे भरोसा करें?’ सवाल उठना लाजिमी है कि आखिर वो कौन सी चाबी है, जिसे ट्रंप को सौंपे जाने को लेकर लोगों के मन में इतनी शंकाएं हैं। ऐसे कई सवालों के जवाब देने की कोशिश नीचे की गई है।
अगले पेज पर पढ़िए- क्या बटन दबाकर न्यूक्लियर हमला कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?