पाक राष्ट्रपति ने नहीं देखा कभी स्कूल का मुंह

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई व्यक्ति बिना एक भी दिन स्कूल गए देश का राष्ट्रपति बन सकता है। जी हां, ऐसा पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन के साथ हुआ है, उन्होंने खुद दावा किया है कि वे अपने जीवन काल में कभी भी स्कूल का मुंह नहीं देखा। उनकी पढ़ाई घर पर ही हुई है। इसके चलते वह स्कूली जीवन की मस्ती से वंचित रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  जब प्रेसिडेन्ट बराक ओबामा विमान से बाहर आकर चिल्लाने लगे, ‘लेट्स गो’, देखें वीडियो

बुधवार(22 दिसंबर) को इस्लामाबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किसी ने राष्ट्रपति से उनकी अपनी शिक्षा के बारे में सवाल कर दिया। इस पर कॉलेज के एलुमनी रिलेशंस ऑफिसर सैयद मुहम्मद अली ने बताया कि कई कारणों से राष्ट्रपति की शुरुआती शिक्षा घर पर ही हुई है। इसके चलते वह कभी स्कूल नहीं गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  डॉनल्ड ट्रंप जीते तो IT, हिलरी जीतीं तो फार्मा स्टॉक्स का होगा बंटाधार! पढ़िए कैसे

राष्ट्रपति बनने के तत्काल बाद राष्ट्रपति ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कराची के एक मदरसे में उन्होंने पढ़ाई की है। यह पहला मौका है, जब उन्होंने कहा है कि वे औपचारिक तौर पर आधुनिक स्कूली शिक्षा से वंचित रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  रमजान में भी दुबई में बेची जा रही शराब