जानिए, किसी देश पर परमाणु हमला करने से पहले ट्रंप को क्या क्या करना पड़ेगा

0
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

क्या बटन दबाकर न्यूक्लियर हमला कर सकते हैं अमेरिकी राष्ट्रपति?
तकनीकी तौर पर ऐसा कोई बटन नहीं है। कुछ तयशुदा नियमों व प्रक्रियाओं के पालन और हाइटेक इक्विपमेंट्स के जरिए सेना को न्यूक्लियर हमले का निर्देश दिया जाता है। इन इक्विपमेंट्स के इस्तेमाल का मकसद यही है कि अमेरिकी सेना इस बात की पुष्टि कर सके कि आदेश देने वाले खुद उनके कमांडर इन चीफ हैं। हालांकि, जंग का ऐलान करने का अधिकार अमेरिकी कांग्रेस के पास है, राष्ट्रपति के पास नहीं। लेकिन कई राष्ट्रपतियों ने आधिकारिक तौर पर जंग का ऐलान न करते हुए सैन्य टुकड़ियों को मोर्चे पर भेजा है। अमेरिकी कांग्रेस ने सिर्फ पांच बार जंग का ऐलान किया है। वहीं राष्ट्रपतियों ने बिना जंग की घोषणा किए 120 बार से ज्यादा सेना को जंग में भेजा है।
अगले पेज पर पढ़िए – क्या है ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ और ‘बिस्किट’?

इसे भी पढ़िए :  यह महिला दूसरों की पतियों की गर्लफ्रेंड को बेइज्जत करके करती है पिटाई, देंखे वीडियो
2 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse