क्या है ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ और ‘बिस्किट’?
अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ हमेशा एक काले रंग का सूटकेस होता है। इसमें जंग की योजनाएं, हमले की मंजूरी देने के कम्प्यूटर कोड्स और कम्यूनिकेशन डिवाइस होते हैं। इसका वजन करीब 20 किलो होता है। इसे ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ भी कहते हैं। वहीं, ‘बिस्किट’ एक कार्ड होता है, जिस पर न्यूक्लियर लॉन्च कोड्स लिखे होते हैं। इस कार्ड को अमेरिकी राष्ट्रपति हमेशा अपने पास रखते हैं। राष्ट्रपति के असमर्थ होने की स्थिति से निपटने के लिए ऐसा ही एक न्यूक्लियर फुटबॉल उप राष्ट्रपति के पास भी होता है।
अगले पेज पर पढ़िए- ‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ कौन लेकर चलता है?































































