जानिए, किसी देश पर परमाणु हमला करने से पहले ट्रंप को क्या क्या करना पड़ेगा

0
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

‘न्यूक्लियर फुटबॉल’ कौन लेकर चलता है?
राष्ट्रपति का कोई बेहद नजदीकी ही इसे लेकर उनके साथ चलता है। राष्ट्रपति वाइट हाउस में हों, कार में, हवाई यात्रा पर हों या विदेश में, यह सूटकेस हमेशा उनके साथ होता है। राष्ट्रपति का यह सहयोगी उनके साथ एक ही लिफ्ट में चलता है। उसी होटल में ठहरता है, जहां वे ठहरे हों। यहां तक कि राष्ट्रपति को सुरक्षा देने वाले सीक्रेट सर्विस के अधिकारी इस शख्स की भी हिफाजत करते हैं। सूटकेस एक लेदर स्ट्रैप के जरिए उसके हाथों से बंधा होता है।
अगले पेज पर पढ़िए- क्यों खतरनाक है यह न्यूक्लियर फुटबॉल?

इसे भी पढ़िए :  गायक जॉर्ज माइकल नहीं रहे, 53 साल की उम्र में मौत
4 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse