बैंकों में करंट अकाउंट वालों के लिए खुशखबरी, सरकार की इस घोषणा से मिलेगी राहत

0
करंट
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

पीएम मोदी के नोटबंदी के बाद से ही कैश की कमी से पूरा भारत जूझ रहा हैं, अब सरकार ने राहत देते हुए कुछ महत्वपूर्ण ऐलान आज किया हैं। जिससे करंट अकाउंट वालो को राहत दी।

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए बताया कि नई माइक्रो कैश मशीनें देश भर में लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने बैंकों से कहा है कि क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ट्रांजैक्शन चार्जेज न लगाएं। उन्होंने कहा कि सरकार कम से कम तीन महीने पुराने करंट अकाउंट्स में से कैश विदड्राल की लिमिनट प्रति सप्ताह 50 हजार रुपए कर देगी। करंट अकाउंट दरअसल बैंक अकाउंट का वह प्रकार है जो कारोबारियों की प्रतिदिन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक होता है। इसमें एक दिन में किए जाने वाले ट्रांजैक्शन्स की संख्या सीमित नहीं होती।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर बवाल: अंतिम संस्कार के पैसों के लिए शव के साथ किया बैंक में प्रदर्शन

उन्होंने कहा- एटीएम आज या कल से 2000 रुपये के नए नोट देना शुरू कर देंगे। देश के 1.3 लाख डाकघरों को नकदी की आपूर्ति बढ़ायी जाएगी। रिजर्व बैंक ने जानकारी दी है कि व्यवस्था में पर्याप्त मात्रा में नकदी उपलब्ध है और ऐसे में परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। मौजूदा स्थिति आने वाले दिनों में सामान्य हो जाएगी। उन्होंने कहा कि नए नोटों के अनुरूप बदले गए एटीएम से ही एक दिन में अधिकतम 2500 रुपये निकाले जा सकेंगे। बैंक, बैंकिंग अभिकर्ताओं की नकदी रखने की सीमा बढ़ाकर 50,000 रुपये करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को नकदी उपलब्ध कराने के सभी माध्यमों को सक्रिय करने पर सरकार का ध्यान केंद्रित है।

इसे भी पढ़िए :  भागलपुर रैली में लालू बोले–'सृजन' में फंसे नीतीश को बीजेपी ने किया ब्लैकमेल

अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse