मायावती ने साधा पीएम पर निशाना- दूध के धुले नहीं प्रधानमंत्री मोदी

0
प्रधानमंत्री मोदी

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी के अपने फैसले का न केवल बचाव किया बल्कि विपक्ष पर जमकर निशाना भी साधा। जिसके बाद मायावती ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा हैं।

प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली के कुछ समय बाद ही विपक्ष के तीन नेताओं ने एक ही समय पर प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। लखनऊ में बसपा सुप्रीमों मायावती ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार ने गरीबों को मुसीबत में डाल दिया है। उन्होंने गाजीपुर रैली में आई भीड़ पर चुटकी लेते हुए कहा कि मोदी की रैली में बिहार के लोग आए थे। दूसरी ओर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नोटबंदी पर केंद्र सरकार की आलोचना की।

इसे भी पढ़िए :  शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स लगातार छठे दिन टूटा, 385 अंक नीचे

बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया पीएम मोदी पर आरोप, प्रधानमंत्री मोदी की यूपी के गाजीपुर में हुई रैली फेल, मोदी का भाषण, थोथा चना, बाजे घना मोदी की रैली में अलग-अलग भीड़ दिखाई दी, 250-250 रुपये देकर लोगों को मोदी की रैली में लाया गया, मोदी की रैली में बुलाए गए थे  बिहार के लोग, मोदी सरकार ने नोटबंदी का आयोजन कर भारत बंद का आयोजन किया, नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी ने जल्दबाजी में लिया फैसला, माल्या और ललित मोदी को भी मोदी सरकार ने देश से भगाया, जनता को इंतजार के लिए कहना जले पर नमक जैसा दस महीने से तैयारी चल रही थी, तो आज जनता का बुरा हाल क्यों हैं, रेल का राजनीतिकरण किया गया, जनता को लाइन में खड़ा कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  कार्ड से भुगतान पर ग्राहकों, पेट्रोल पंपों से नहीं लिया जाएगा सरचार्ज, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने दिया भरोसा