500 और 2000 रुपए के नोट में दिखता है मोदी का स्पीच, जानिए कैसे

0
मोदी

देश में जारी किए गए 2000 और 500 रूपए के नए नोट में एक गहरा राज़ छुपा है। इस नोट में आप पीएम की ना सिर्फ तस्वीर देख सकते हैं बल्कि उनका पूरा स्पीच सुन सकते हैं वो भी बहुत ही आसान तरीके से। इसमें आपको मोदी का वो स्पीच सुनाई देगा जिसमें उन्होने 8 नवंबर की रात 500 और 1000 के नोट बंद करने का एलान किया था। 38 मिनट 2 सेकंड का पूरा स्पीच आप चंद स्टेप्स के जरिये सुन सकते हैं।

इसके लिए आपको एक एप डाउनलोड करना होगा। लेक्न ये सिर्फ एंड्राएड फोन के प्ले स्टोर से डाउनलोड हो रहा है, वहीं एप्पल स्टोर में इसको डाउनलोड करने का कोई प्रावधान नहीं है। मोदी के भाषण को नोट के द्वारा सुनने वाली बात ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। लोगों ने इस पर मज़े मज़े के कमेंट्स भी किए हैं।

इसे भी पढ़िए :  शिवसेना की सरकार को नसीहत, 'अगर लेते हो सर्जिकल स्ट्राइक का श्रेय तो जवानों की शहादत को भी करो स्वीकार'

जानिए इस एप के लिए क्या है लोगों की राय

आइए अब जानते हैं कैसे काम करता है ये एप

ऐप को डाउनलोड करने के बाद फंक्शन पूरा होते ही कैमरा एक्टीवेट हो जाता है। कैमरे से 2000 का नोट स्कैन करने पर पीएम मोदी के भाषण का वीडियो चलने लगता है। इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों का कहना है कि इस ऐप से नकली और असली नोटों की पहचान की जा सकती है। इसी उत्सुकता में ऐप के यूजर्स की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐप के डाउन लोड करने वालों की संख्या 10,000 से ऊपर पहुंच गई है।

इसे भी पढ़िए :  नकली गोरक्षकों पर फिर बरसे PM मोदी

इन 4 चरणों से आप भी देख सकते हैं मोदी का वीडियो :

1.इसके लिए आपको पहले अपने एंड्रायड फोन में ‘मोदी की नोट’ ऐप डाउनलोड करना होगा।

इसे भी पढ़िए :  नेवी डे कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए रक्षा मंत्री, गोवा में कर रहे हैं चुनाव प्रचार

2.ऐप को इंस्टाल कर ‘मोदी की नोट’ पर क्लिक करें।

3.2000 का नोट लें और उसे कैमरे से स्कैन करें।

4.स्कैन होते ही पीएम मोदी का स्पीच आपके फोन की स्क्रीन पर होगा।

आपको बता दें कि अगर आप ये परीक्षण 100 या 500 और 1000 के पुराने नोटों पर करते हैं तो ये एप उन पर काम नहीं करता है। लेकिन जैसे ही कैमरे को 2000 के नोट के ऊपर लेकर जाते हैं तभी नोट पर मोदी की नोट प्रतिबंध की स्पीच शुरू हो जाती है।