एलजी नजीब जंग ने केजरीवाल को बताया जेंटलमैन, कहा- 99 फीसदी मामलों में आप सरकार से सहमत

0
एलजी नजीब जंग

एलजी नजीब जंग और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार से हर कोई वाकिफ है। आए दिन केजरीवाल केंद्र सरकार और एलजी पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाते रहते हैं। इस सब के बीच शनिवार को टाइम्स लिटरेचर फेस्टिवल दिल्ली के दूसरे संस्करण का उद्घाटन पर पहुंचे जंग ने कहा कि वह AAP सरकार के फैसलों के रास्ते में नहीं आते। ग ने कहा कि 99 प्रतिशत मामलों में वह केजरीवाल सरकार से सहमत रहते हैं। सिर्फ 1 प्रतिशत मामलों में ही असहमति होती है।

इसे भी पढ़िए :  पिछले 24 घंटे का पूरा घटनाक्रम, सुर्खियां और बड़ी खबरें देखिए – GOOD MORNING COBRAPOST

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक, फेस्टिवल में उन्होंने केजरीवाल सरकार के साथ अपने कथित टकराव पर खुलकर बोला। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली ने बिना किसी समस्या के 25 सालों तक काम किया है। चुनी हुई नई सरकार से बहुत सारी उम्मीदें थीं, सरकार को भी खुद से बहुत उम्मीदें थीं। युवाओं का उत्साह चरम पर था। अब मुझे दिख रहा है कि चीजें आसान हो रही हैं।’

इसे भी पढ़िए :  जीएसटी विधेयक पारित: मोदी ने ऐतिहासिक बताया, सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया

msid-55645229width-400resizemode-4najeeb-jung

अरविंद केजरीवाल से अपने व्यक्तिगत संबंधों पर एलजी ने कहा कि ‘हमारा व्यक्तिगत तालमेल बहुत अच्छा है। मुझे वह जेंटलमैन लगते हैं। फाइलों पर हमारे बीच बहुत ज्यादा असहमति होने के बाद भी मेरी उनसे कभी बहस नहीं हुई।’ जंग के इस बयान पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ मॉडरेटर सागरिका घोष भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

इसे भी पढ़िए :  भारी बारिश के कारण 21 लोगों की मौत