जाकिर नाइक के खिलाफ कवरेज से नाराज मुस्लिमों ने ‘टाइम्स नाउ’ से तोड़ा रिश्ता

0
इस्लामिक धर्मगुरू डा. जाकिर नाईक को लेकर पूरे देश में हलचल मची है। न्यूज़ पोर्टल ‘जनता का रिपोर्टर’ की खबर के मुताबिक देश भर मे उनके समर्थकों ने निगेटिव कैंपेनिंग को लेकर अंग्रेजी समाचार चैनल, टाइम्स नाओ के मोबाइल एप को अनइंसटाल करना शुरू कर दिया है। वाट्स-एप से लेकर फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉरवर्ड मैसेज की बाढ़ आ गई है, जिसमें लोगों से टाइम्स नाओ के मोबाइल एप को अनइंसटाल करने का आग्रह किया जा रहा है। गुस्से में यूजरस न केवल अनइंसटाल किया ऐप को ब्लकि एप की रेटिंग को एक स्टार देकर डाउनग्रेड करना भी शुरू कर दिया।
The Cognate वेबसाईट के अनुसार, 12 जुलाई को चैनल की एप स्टोर पर 4.2 रेटिंग थी। बहरहाल, चैनल की लगातार जाकिर नाइक के खिलाफ कैंपेन को लेकर, यूजरस न ऐप की रेटिंग को डाउनग्रेड करना शुरू कर दिया।
सौजन्य – न्यूज़ पोर्टल (जनता का रिपोर्टर)

इसे भी पढ़िए :  गौरक्षकों ने बेरहमी से की थी पिटाई, एक मुस्लिम शख्स की मौत, 200 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज