नीति आयोग के CEO ने कहा, ’10-20 दिन में खत्म हो जाएगी कैश की किल्लत’

0
कैश
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

चालीस दिन से कैश की किल्लत झेल रहे लोगों को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भरोसा दिलाते हुए कहा है कि कैश की किल्लत से निजात मिलने में 10-20 दिन का समय लगेगा। अमिताभ कांत ने कहा कि करीब 12 लाख करोड़ रुपये की करेंसी बाजार तक पहुंचने में समय लगेगा और इसके बाद ही कैश की किल्‍लत से छुटकारा मिल पाएगा। ज्ञात हो तो नोटबंदी के 40 दिन बाद भी लोग कैश की किल्लत से जूझ रहे हैं और पैसों के लिए बैंकों या एटीएम के बाहर घंटों लाइन में खड़े होने को मजबूर हैं।

इसे भी पढ़िए :  पढ़िए 4 स्लैब वाले जीएसटी के बाद क्या होगा सस्ता और क्या महंगा

 

नीति आयोग के सीईओ के मुताबिक, भविष्य में सरकार डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन पर टैक्स भी लगा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार कैशलेस ट्रांजैक्शन पर जोर दे रही है और हो सकता है कि भविष्य में कैश पेमेंट पर टैक्स भी लग जाए।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी फनी VIDEO शेयर कर NDA सरकार का उड़ाया मजाक

 

अमिताभ कांत ने कहा कि देश में विकास दर को बनाए रखने के लिए डिजिटाइजेशन अहम है, क्योंकि भारत उस स्थिति में नहीं है कि वो कैश ट्रांजेक्शन से एक पैरेलल (समांतर) इकोनॉमी को चला सके। उन्होंने कहा कि भारत एकलौता ऐसा देश है, जहां 100 करोड़ से ज्यादा लोग बायोमैट्रिक आधारित आईडी-प्रूफ से जुड़े हुए हैं। यह भारत के लिए पॉजिटिव है।

इसे भी पढ़िए :  LIVE: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस का जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse