नई दिल्ली : लोगों के चेहरे पर हंसी लाने के लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। इसी तरह का यह भी एक अनूठा प्रयास है। स्वीडिश सिटी में एक ऐसे ही ग्रुप अनॉनिमाउस (Anonymouse) ने सड़कों के किनारों पर चूहों के लिए रेस्ट्रॉन्ट तैयार किया है। चूहों के लिए बहुत ही छोटे आकार का बनाया गया रेस्ट्रॉन्ट देखने में वाकई लजवाब है। इस रेस्ट्रॉन्ट में एक नट शॉप भी खोली गई है। जो कि चूहों की पसंदीदा चीज है।

यह रेस्ट्रॉन्ट पर्यटकों में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्थानीय लोग व पर्यटक इसकी फोटो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #Anonymouse लिखकर इसकी काफी फोटो देखी जा सकती हैं। इस पहल को करने वाले ग्रुप के एक सदस्य ने कहा है कि यहां से गुजरने वाले पैदल लोगों को एक अलग अनुभव व उनके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए यह चूहों के लिए नट शॉप व रेस्ट्रॉन्ट तैयार किया गया था।

अब देखकर काफी अच्छा लग रहा है कि स्थानीय लोगों के साथ देश दुनिया में भी यह काफी लोकप्रिय हो रहा है। उनका कहना है कि उन्हें इसका आईडिया Astrid Lindgren की कहानियों और वॉल्ट डिज्नी और डॉन बल्थ से आया। इस नट शॉप व रेस्ट्रॉन्ट को बॉटल कैप, तार, टिन के डिब्बे, माचिस, इतालवी टिकटें और कुछ स्क्रैप की मदद से तैयार किया गया है। इसकी खासियत का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है इसकी स्टोरी को लिखने में वहां स्थानीय अखबारों को 24 घंटे तक लग गए।
अगले पेज पर देखिए वीडियो
































































