Paytm के ग्राहकों ने कंपनी से किया लाखों का धोखाधड़ी, सीबीआई ने दर्ज की एफ़आईआर

0
पेटीएम
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

डिजीटल वॉलेट कंपनी पेटीएम के आरोपों के आधार पर सीबीआई ने कंपनी के सात कथित ग्राहकों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है। कंपनी का आरोप है कि इन लोगों ने पिछले दो साल में 37 ऑर्डरों के जरिए उसके साथ 3.21 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। सीबीआई ने अपनी नई शिकायत में कंपनी द्वारा सूचीबद्ध किए गए सात ग्राहकों और पेटीएम के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सात ग्राहकों को नामजद कराने वाली कंपनी ने अपने किसी अधिकारी के नाम का उल्लेख नहीं किया है। हालांकि उसने यह जरूर कहा कि रीफंड करने के लिए उसके कर्मचारियों को विशेष लॉग इन आईडी और पासवर्ड दिए गए हैं। इससे यह पहचान करना आसान हो सकता है कि किसने रीफंड कार्रवाई को अंजाम दिया। कंपनी के विधि प्रबंधक एम शिवकुमार ने कहा, ‘खातों की नियमित जांच के दौरान शिकायतकर्ता कंपनी को ऐसे 37 मामले मिले, जिनमें ग्राहक के वॉलेट या बैंक खाते में धन वापसी की गई थी, जबकि उनकी ओर से किए गए ऑर्डर की आपूर्ति सफलतापूर्वक की जा चुकी थी।’

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी के कार्यक्रम से पहले प्रदर्शन, हंगामे के बाद लाठीचार्ज

सीबीआई ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के प्रावधानों के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कराया है। जिन ग्राहकों ने पेटीएम के साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी की है, वे दिल्ली की लोधी कालोनी के अलावा मथुरा और भीलवाड़ा से हैं। हैरानी की बात यह है कि ‘हॉटी किलर’ और ‘ब्रदर’ जैसे नामों वाले इन ग्राहकों को सफलतापूर्वक सामान पहुंचाए जाने के बावजूद धन वापस किए जाने पर इस दिग्गज कंपनी के कंप्यूटरों में खतरे की कोई घंटी नहीं बजी। शिकायत में आरोप लगाया गया, ‘तथ्यात्मक बात यह है कि जिन मामलों में ऑर्डर की आपूर्ति सफलतापूर्वक हो जाती है और ग्राहक उससे संतुष्ट होते हैं, वहां रीफंड नहीं होने चाहिए। हालांकि इन सभी 37 मामलों में, ऐसे ही ग्राहकों को 3.21 लाख रुपए वापस कर दिए गए।’ कंपनी की ओर से मिली जानकारी दिखाती है कि मथुरा के ‘हॉटी किलर’ ने 31 मार्च और 6 अप्रैल के बीच सात दिन में छह चीजें खरीदीं। इनमें 45,688 रूपए का एप्पल आईफोन 6एस और 8705 रूपए का सैमसंग गैलेक्सी जे2 शामिल था। इन सभी मामलों में सुनील.बिश्टएटपेटीएम.डॉट कॉम की आईडी रखने वाले कर्मचारी ने रीफंड की कार्यवाही की।

इसे भी पढ़िए :  प्रद्दुम्न हत्याकांड : रायन इंटरनेशनल स्कूल को अगले तीन माह के लिए सरकार करेगी टेकओवर : मनोहर लाल खट्टर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse