नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी हत्याकांड के एक प्रमुख गवाह ने इसके पीछे की साजिश का पता लगाने के लिए स्वतंत्र जांच की मांग की है। उन्होंने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। हत्याकांड के एक दोषी की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट पहले ही केंद्र और सीबीआइ से जवाब तलब कर चुकी है।
रमेश दलाल राजीव हत्याकांड की जांच के लिए गठित जैन आयोग में प्रमुख गवाह के तौर पर शामिल थे। आयोग को साजिश का पता लगाने की भी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पीएम को पत्र लिखकर उन्होंने बताया, ‘19 अप्रैल को सीबीआइ को पत्र लिखने के बावजूद पूरक आरोप पत्र का इंतजार है। सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर सीबीआइ से जवाब मांग चुका है। ऐसे में मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित कराने और उसे अंजाम तक पहुंचाने के लिए आपका (मोदी) हस्तक्षेप जरूरी है।’ दलाल ने सीबीआइ के अलावा गृह सचिव राजीव महर्षि को भी पत्र लिखा था। राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को तमिलनाडु में एक आत्मघाती हमले में हुई थी। इस मामले में सात लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है। इन्हीं में से एक एजी पेरारिवलन की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने 14 दिसंबर को केंद्र और सीबीआइ से जवाब मांगा था। पेरारिवलन ने हत्याकांड के पीछे बड़ी साजिश का आरोप लगाते हुए इसमें कई बड़े लोगों के शामिल होने की बात कही है।